Motivation Shayari

 

Motivation Shayari
Motivation Shayari


1. “Don’t let yesterday take up too much of today.”

2. खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

3. तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

4. समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

5. किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

6. संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

7. जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

8. हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

9. कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

10. कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

11. मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

12. खुद को सफल देखना चाहते हो तो,
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है,
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.

13. मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

14. उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

15. वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

16. ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

17. पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

18. हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

19. आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

20. भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

21. उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.

22. उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

23. आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

24. कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

25. जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

26. कभी देर हो सकती है,
पर किस्मत किसी की चोरी नहीं करती 💥
मेहनत करने वाला एक दिन चमकेगा 🌟
👉 Do you agree? 💪


27. गिरना बुरा नहीं…
बुरा है फिर उठने से डरना 😔
क्योंकि हार वही मानता है
जिसने कोशिश छोड़ दी 💥
👉 True or False? ❤️🔥


28. हर रात जब सब सोते हैं,
कोई चुपचाप अपने सपनों के लिए लड़ रहा होता है 🌙
वो ही कल दुनिया को बदल देगा 💯


29. Focus on love
Focus on more fun
Focus on less stress
Focus on real friends
Focus on your purpose
Focus on truly living life
Focus on simplifying life
Focus on being confident
Focus on mental wellness
Focus on physical strength

30. Ego is the enemy of what you want and of who you want to be.


31. राम का नाम 🚩
ले लेकर पूरा देश बर्बाद कर दिए BJP वाले ने 😢

32. 𝐈 𝐖𝐀𝐒 𝐁𝐎𝐑𝐍 𝐓𝐎 𝐌𝐀𝐊𝐄 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 😎


33. सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है 😎

34. टुटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं 🥺
उम्मीद अभी भी बाकी है इसलिए जिन्दा हूं मैं ☺️

35. एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है रिश्तों में,
रेत भी सुखी हो तो हाथों से फिसल जाती है 💯


36. तुझको आगे बढना है तो अपने दिल को हल्का करलें  💓
बोझ उठाकर चलने वाले अक्सर पीछे रह जाते हैं 🥲


37. अपने किरदार में थोड़ा अकड़ रखो 😎 
जीन तारों में करेंट नहीं होता ना 🙈 
उन पे लोग कपड़े सुखा देते हैं 😅


38. परिवार में परिवार का हिस्सा बनने के लिए भी 
🤑 पैसे की जरूरत पड़ती है 😔

39. 𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐘𝐨𝐮𝐫𝐬𝐞𝐥𝐟 𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 ☺️ 
𝐃𝐨𝐧'𝐭 𝐄𝐱𝐩𝐞𝐜𝐭 𝐇𝐚𝐩𝐩𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐅𝐫𝐨𝐦 𝐎𝐭𝐡𝐞𝐫𝐬 🙏


40. इस दुनिया में हर काम 
सिर्फ और सिर्फ 🤑 पैसों के लिए किया जाता है 💯


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post